Punjab: खालिस्तान समर्थक कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह (Pro-Khalistan Amritpal Singh) के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने जालंधर में पुलिस के सामने सरेंडर (Uncle and driver surrendered) कर दिया, जबकि उसकी तलाश जारी है. दोनों चाचा और ड्राइवर अमृतपाल की ही मर्सिडीज कार में सरेंडर करने आए थे, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पंजाब पुलिस ने अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया है. अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने ‘फ्लैग मार्च’ किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया.
बता दें पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. पुलिस संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.