लगातार तीसरे दिन भी बिहार (Bihar) अशांत बना हुआ है...ये पूरा बवाल रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा RRB और NTPC के रिजल्ट को लेकर खड़ा हुआ है...जिसे लेकर बुधवार को भी प्रदर्शनकारी छात्र (Students) जहानाबाद के नज़दीक रेलवे ट्रैक पर भारी तादाद में बैठ गए. जिससे पटना-गया रूट पर कई ट्रेनों (Train) को रोकना पड़ा. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें हटाया.
वैसे तीन दिनों से जारी बवाल के बाद अब रेलवे ने दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने कमेटी गठित की है जो परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे. जिसके बाद कमेटी रेल मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी.
ये भी देखें । Republic Day 2022: ITBP के हिमवीरों को सलाम, -35 डिग्री पर लहराया तिरंगा
बता दें कि बीते तीन दिनों से बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा नतीजे के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. जिसकी पटना, जहानाबाद, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, नवादा, बिहारशरीफ, आरा, बक्सर एवं भभुआ में पुलिस के साथ छात्रों को जमकर झड़प हुई. अब रेलवे ने कहा है कि उसने भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और आगे का फैसला लेगी.