Property Price In Delhi: क्या आप भी राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रॉपर्टी (Property) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको तगडा झटका लगने वाला है. दरअसल दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने पर सर्किल रेट में जो 20 फीसदी की छूट दी जा रही थी अब उसे दिल्ली सरकार ने खत्म करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार सर्किल रेट में 20 फीसदी के छूट के प्रावधान को 30 जून, 2022 के बाद अब और आगे बढ़ाने नहीं करने जा रही है. जिसका सीधा सा मतलब यह है कि इससे प्रॉपर्टी के खरीद से लेकर रजिस्ट्री कराना महंगा हो जाएगा.
दरअसल कोरोना महामारी के दौरान हाउसिंग सेक्टर और अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए एक अप्रैल, 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक सर्किल रेट में 20 फीसदी के छूट की घोषणा की गई थी. ये छूट रेंसिडेंशियल, कमर्शियल या फिर औद्योगिक सभी तरह के प्रॉपर्टी पर दी गई थी.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली सरकार ने इसकी मियाद को पहले 31 दिसंबर, 2021 तक बाद में 30 जून, 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया था. सरकार के इस फैसले का जबरदस्त फायदा भी हुआ. लेकिन अब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है तो प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार इस छूट को 30 जून, 2022 के बाद एक्सटेंड नहीं करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: Uddhav Resignation: 'इस्तीफा नहीं देंगे उद्धव ठाकरे', महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा ट्विस्ट