झारखंड के पलामू जिले के एक स्कूल में प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स की बेरहमी से पिटाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UKG से लेकर 5वीं क्लास के स्टूडेंट्स को इसलिए पीटा गया क्योंकि वो बीते सोमवार को स्कूल नहीं आए थे.
इनमें से कुछ बच्चों की पिटाई के बाद तबीयत भी खराब हो गई जिसके बाद उनके पैरेंट्स ने प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. जानकारी दी गई कि अभिभावकों की शिकायत के बाद प्रिंसिपल को हिरासत में लिया गया है.
थाने पहुंचे बच्चों ने थाना प्रभारी को अपनी पीठ और हाथ पर पिटाई के निशानों को दिखाया. अधिकतर बच्चों के पैरेंट्स का कहना है कि गांव में एक धार्मिक अनुष्ठान को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी जिसकी वजह से उनके बच्चे स्कूल नहीं सके थे.
बच्चों ने बताया कि बेरहमी से पिटाई के बाद प्रिंसिपल ने उन्हें धमकी भी दी कि अगर उन्होंने किसी को मामले की जानकारी दी तो वो उनकी और पिटाई की जाएगी. इस संबंध में जिला स्तरीय चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने भी पुलिस से जानकारी मांगी.