राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने असम दौरे (Assam visit) के आखिरी दिन फाइटर जेट सुखोई एमकेआई 30 (Sukhoi mki-30)से उड़ान भरी. असम के तेजपुर एयरबेस से उन्होने टेकऑफ किया और हवा में करीब 30 मिनट तक रहीं. इससे पहले यहां पहुंच कर उन्होने गार्ड ऑफ ऑनर लिया. आपको बता दें कि 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी अग्रिम मोर्चे के लड़ाकू विमान में उड़ान भर चुकी हैं. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम और रामनाथ कोविंद भी सुखोई से उड़ान भर चुके हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को गुवाहाटी में गजराज महोत्सव-2023 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानवता के बीच पवित्र रिश्ता होता है. जो कार्य प्रकृति और पशु-पक्षियों के लिए हितकारी है, वह मानवता के भी हित में है.