उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को लेकर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा (All India Hindu Mahasabha) ने लड़के लड़कियों को खास हिदायत दी है. महासभा ने कहा है कि अगर कोई जोड़ा होटल-रेस्टोरेंट में अश्लील हरकत करता पकड़ा गया तो उसकी सेवा लठ्ठ (sticks) से की जाएगी. रविवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और वैलेंटाइन डे कार्डों को जलाया.
Earthquake in Turkey: तबाही के बीच तुर्की में फिर आया भूकंप का झटका, जानें-कितनी थी तीव्रता
कुछ दिन पहले भी अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा लठ्ठ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने वैलेंटाइन डे मनाने वाले युवाओं को चेतावनी दी थी कि अगर कोई भी युवा किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में अश्लीलता करता हुआ पाया गया तो उनको पिटाई की जाएगी.