युवा भारतीय प्रवासी दिवस (Youth Indian Pravasi Divas) का मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में आयोजन किया गया है. पीएम मोदी (PM Modi)इसका सोमवार को उद्घाटन करेंगे. इससे पहले देश की सबसे क्लीन सिटी (cleanest city) की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए कई यतन किया गए.
Corona in China: कोरोना लहर के बीच चीन ने विदेशी यात्रियों के लिए खत्म किया क्वारंटीन
दरअसल शिवराज सिंह चौहान सरकार ने घास को ही हरे रंग से रंग दिया. इस तरकीब के बाद विपक्ष चौहान सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को दिखावा करनेवाली सरकार कहा है.