दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर अब राजनीति भी तेज हो गई है और बीजेपी-आप एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार को दोषी बताया और कहा कि, "AAP सरकार की प्रदूषित राजनीति की वजह से ही आज दिल्ली की हवा जहरीली हुई है."
शहजाद पूनावाला ने कहा कि, "केजरीवाल कहते थे कि पंजाब में उनकी सरकार आते ही राज्य में पराली की समस्या को खत्म कर देंगे लेकिन सच तो ये है कि पंजाब में पराली जलने के मामलों में वृद्धि हो रही है."
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "भाजपा अगर इसी समय काम कर लेती तब भी ये नौबत नहीं आती... भाजपा सरकारों के निकम्मेपन की मार दिल्ली झेल रही है."
गोपाल राय बोले कि, "दिल्ली CNG बसें चला रहा है लेकिन भाजपा सरकारें आज भी डीजल बस दौरा रही है, दिल्ली में जेनरेटर के सेट नहीं हैं लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अंदर जेनरेटर सेट के धुओं की मार दिल्ली झेल रहा है... दिल्ली में जो काम हुए हैं अगर भाजपा के लोग उतना ही काम कर दें तो उससे भी दिल्ली का काफी भला हो जाएगा."
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार सख्त, सीएम केजरीवाल ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग