जम्मू-कश्मीर के कुलगाम(Kulgam)में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों (three terrorists)को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीन ओवरग्राउंड वर्कर हैं जो आतंकी संगठन को जमीन पर हर तरह का समर्थन भी देते थे और संसाधन भी उपलब्ध करवा रहे थे. शुक्रवार शाम को पुलिस (police) को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी हथियारों के साथ जा रहे हैं . इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने इन तीनों आतंकियों को पकड़ने का जाल बिछाया गया और शनिवार को तीनो को दबोच लिया.
ये भी देखे:अमित शाह का दावा- मोदी सरकार आने के बाद कश्मीर में आतंकवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद में आई
हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम मोहम्मद अब्बास वागे, गोवहर शफी मीर, निसार रहमान शेख है. इन तीन आतंकियों के पास पुलिस को से एक पिस्टल, दो मैग्जीन, 13 लाइव राउंड बरामद किए गए हैं. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद इन आतंकियों ने इस बात को कबूल किया है कि ये तीनों लंबे समय से जमीन पर हिजबुल के लिए काम कर रहे थे. आतंकी हमले करवाने से लेकर फंडिंग (funding)करने तक, हर गतिविधि में ये सक्रिय थे.
ये भी पढ़े: कूनो पहुंचे 12 नए चीते, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़े बाड़े में छोड़ा