पंजाब (Punjab) में भगवंत सरकार (Bhagwant Govt) ने जनता को तगड़ा झटका दिया है, राज्य में पेट्रोल और डीजल महंगा ( Petrol-Diesel Price Hike) हो गया है. पंजाब में अब शुक्रवार रात के बाद पेट्रोल का नया दाम 98.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.43 प्रति रुपये हो जाएगा. इससे पहले पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का सेस लगाने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें-Nirmala Sitharaman on Adani crisis: LIC और SBI के अडानी समूह में निवेश पर वित्त मंत्री ने तोड़ी चुप्पी
पंजाब के आवास और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा(Aman Arora) ने कहा कि लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी और राज्य को राजस्व सृजन की जरूरत है. बता दें कि साल 2021 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को हटा दिया था. इसके बाद पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हो गया था.