Viral video: पालतू कुत्तों का आतंक लगातार जारी है. ग्रेटर नोएडा (greater noida) की एक पॉश सोसाइटी से डराने वाला वीडियो सामने आया है. ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते (pet dog) ने स्कूल जा रहे बच्चे को निशाना बनाया है. कुत्ते ने बच्चे के हाथ में बुरी तरह से काट लिया है. यह वारदात लिफ्ट में हुई है. बच्चा अपनी मां के साथ था. यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) में कैद हो गई.
वीडियो में देख सकते हैं एक स्कूली बच्चा अपनी मां के साथ लिफ्ट में चढ़ता है. उनके साथ पालतू कुत्ते को लेकर एक व्यक्ति भी सवार हो गया. लिफ्ट में प्रवेश करते हुए कुत्ता बच्चे के हाथ पर झपट पड़ा. यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लॉ रेजिडेंसिया हाउसिंग सोसायटी (Law Residency Housing Society) का है. इस सोसाइटी के फ्लैट नम्बर-1302 में रहने वाले राहुल प्रियदर्शी के बेटे को कुत्ते ने काटा है.
यह भी पढ़ें: UP News: वोटरों को लुभाने के लिए बंटवा दिए दो ट्रक मुर्गे, वायरल हुआ Video
इस घटना के बाद सोसाइटी वालों में डर का माहौल है और एक बार फिर कुत्ते के मालिकों के खिलाफ नाराजगी है. बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी सैकड़ों तस्वीरें आ चुकी हैं जहां पालतू कुत्ते आम लोगों को निशाना बना लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कॉपी-किताब न दिखाने पर गुरु जी ने क्लास में डांटा, छात्र ने कर दी पिटाई