बीजेपी (BJP) निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में हिंदू समाज (Hindu Society) के लोगों ने रैली निकाली, राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में निकाली गई इस रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हुनमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ भी किया गया. नूपुर शर्मा के समर्थन में और हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में अजमेर में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. भीड़ ने नुपुर को लेकर की जा रही बयानबाजी के खिलाफ विरोध जताया, तो वहीं हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की भी निंदा की.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Crisis: संजय राउत का बागी विधायकों पर विवादित बयान, आदित्य ठाकरे ने दी धमकी
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
अजमेर के मार्टिण्डल ब्रिज से शुरू हुआ शांति मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरता हुआ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इसके साथ ही अजमेर जिले के केकडी कस्बे में सकल हिन्दू समाज ने देवी देवताओं के अपमान को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ओर दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की.