PCS Jyoti Maurya Case: पति पत्नी और वो के किरदार में बाहरवाले होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं . बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में उनके निलंबन की सिफारिश की गयी है.
ये रिपोर्ट सरकार तक पहुंच गयी है. रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है कि ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने जो आरोप लगाए हैं वो सही है. ये रिपोर्ट डीजी कमांडेंट को सौंप दी गयी है.
अब कभी भी मनीष दुबे पर मुकदमा दायर किया जा सकता है. मनीष दुबे पर दो दूसरे मामलों में भी जांच की गई है . एक मामला महिला होम गार्ड के यौन शोषण का आरोप और दूसरा पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना
बता दें कि मनीष दूबे और एसडीएम ज्योति मौर्य के बीच एक्सट्रा मैरिटल अफेयर इनदिनों सुर्खियों में है. मामले के खुलासे के बाद इसे प्रशासन की छवि खराब करने के नजरिए से भी देखा जा रहा है.