Patna Protest: सैंकड़ों नाराज छात्रों का ये हुजूम उमड़ा है बिहार की राजधानी पटना में. जहां स्कूली छात्रों ने BJP-JDU दफ्तर के बाहर जमकर बवाल काटा. इस दौरान छात्रों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए.
आपको बता दें कि 12वीं की पढ़ाई स्कूल की जगह कॉलेज में ही जारी रखने की मांग को लेकर पटना के चौक-चौराहे पर छात्र -छात्राओं का विरोध प्रदर्शन पिछल कई दिनों से जारी है.
नाराज छात्र-छात्राएं CM आवास के बाहर भी प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
प्रदर्शन क्यों कर रहे छात्र ?
बिहार के शिक्षा विभाग ने डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले 11वीं तक के छात्रों को अब स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है, जिसे लेकर इंटर के छात्र विरोध जता रहे हैं. नाराज छात्रों ने जेडीयू कार्यालय का घेराव कर लिया है. इंटर के छात्रों की डिमांड है कि इस आदेश को वापस ले लिया जाए. भीड़ में एक्ट्ठा छात्र विरोध करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस सभी छात्रों को जेडीयू कार्यालय के पास से हटाने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान पुलिस और छात्रों के हाई हल्की झड़प भी हुई है. आदेश के अनुसार, अगले शैक्षणिक सत्र से महाविद्यालय में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को उच्च विद्यालय में भेजा जा रहा है. इसी फैसले के विरोध में सभी जगह छात्र-छात्राएं पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Badaun Double Murder: 25 हजार का इनामी जावेद भी गिरफ्तार, बरेली से दबोचा गया हत्याकांड का दूसरा आरोपी