बिहार की राजधानी पटना में पार्किंग में खड़ी गाड़ी को लेकर हुए विवाद में बिहार पुलिस ने सात लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. यहां विवाद के बाद देर शाम एक पक्ष के लोगों ने करीब 43 राउंड फायरिंग थी. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फायरिंग से गुस्से में आकर पीड़ित और स्थानीय लोगों ने आरोपी के मैरिज हॉल में आग लगा दी. आग में कई कार भी जलकर खाक हो गई है. यह घटना पटना के जेठुली गंगा घाट इलाके की है.