पटना के दीघा में नाले से मिला स्कूली बच्चे का शव मिसने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद यहां आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. इतना ही नहीं लोगों ने इस दौरान आगजनी की.
गुस्साए लोगों ने Tiny Tot स्कूल में आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक आयुष कुमार नाम का छात्र इसी स्कूल में ट्यूशन भी पढ़ता था. लेकिन जब वह गुरुवार शाम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव रात करीब 3 बचे स्कूल के पास नाले में मिला. हालांकि फिलहाल छात्र की हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.