Patna Civil Court Blast: राजधानी पटना (Patna) के सिविल कोर्ट (Civil Court) में शुक्रवार को एक बम फटने से भगदड़ मच गई. इस ब्लास्ट (Bomb Blast) में एक दारोगा भी जख्मी हो गए. ये बम उस वक्त फटा जब इसे सबूत के तौर पर कोर्ट में जज को दिखाने के लिए लाया गया था. धमाके के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई. घायल दारोगा को इलाज के लिए फौरन पीएमसीएच (PMCH) ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: Diesel पर 13 रुपए तो Petrol पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, Gold की कीमतों में भी लगेगी आग
कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया गया था बम
घायल दारोगा का नाम सुधीर कुमार है. जो कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लाए थे, लेकिन अभियोजन दफ्तर में ही बम में धमाका हो गया. अब इस बात की तफ्तीश हो रही है कि क्या बम को सही तरीके डिफ्यूज नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें: BJP पर भड़कीं रेणुका चौधरी, बोलीं- क्या पार्टी में कोई मर्द नहीं, जो नूपुर को बनाया बलि का बकरा
बरामद हुआ था जिंदा बम
पुलिस के मुताबिक एक केस के दौरान अगमकुआं थाना इलाके में ये जिंदा बम बरामद हुआ था. इसी केस में अगमकुआं थाने के दारोगा सुधीर कुमार सबूत के तौर पर बम को कोर्ट में लाए थे.