Pathankot News: पंजाब के पठानकोट एयरबेस (Pathankot Airbase) पर मेस कर्मचारी के हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हुईं स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जायसवाल (Squadron Leader Arshita Jaiswal) की अस्पताल में मौत हो गई है. वह पिछले 6 दिनों से अस्पताल से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं. बता दें बीते 17 जुलाई की रात कथित तौर पर एक मेस कर्मचारी (mess worker attack) ने अधिकारी के आवास में घुसकर अर्शिता पर हमला कर दिया था. हमले में अर्शिता के सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद उन्हें न्यूरो सर्जरी के लिए लिए भेजा गया था. सर्जरी के बाद से वह कोमा में थीं. जिसके बाद सोमवार को अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई.
ये भी देखें : Viral Video: कोरियाई नागरिक से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने की अवैध वसूली, वीडियो वायरल होने पर हुआ बड़ा एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान माखन सिंह (Makhan Singh) के रूप में की गई है. उस पर हत्या के प्रयास और लूटपाट का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी के घर लूटपाट के इरादे से गया था. जिस वक्त वह घर में घुसा उस समय अर्शिता घर में अकेली थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी की आहट सुनकर वह जाग गई और घुसपैठिये का सामना करते वक्त आरोपी ने उनके सिर में चाकू से वार कर दिया. जिससे अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गईं. महिला अधिकारी के घायल होने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था. बाद में CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को ट्रेस किया गया था.