Patalkot Express Train Fire: पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में बुधवार को भांडई रेलवे स्टेशन के पास अचानक आग लग गई इस दौरान धमाका भी हुआ. इसके बाद भगदड़ मच गयी और लोग चलती ट्रेन से कूद कर भागने लगे. उस वक्त ट्रेन की गति 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया. घटना के बाद इस ट्रैक से जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.