Delhi के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, मौके पर बम निरोधक दस्ता

Updated : May 04, 2024 16:49
|
Editorji News Desk

दिल्ली (Delhi) के स्कूलों को बम ब्लास्ट (Bomb Blast Threat) की धमकी भरी हॉक्स कॉल का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया है कि, शनिवार को एक बार फिर ऐसी ही एक खबर से हड़कंप मच गया. दरअसल, राजधानी के सबसे चहल-पहल वाले इलाके कनॉट प्लेस (connaught place) में लावारिस बैग मिलने से भगदड़ मच गई. मौके पर पुलिस पहुंची और इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया. ये लावारिस बैग सीपी के N ब्लॉक में मिला.

बैग में नहीं मिला कुछ संदिग्ध 
पुलिस ने बताया कि टीम ने बैग की तलाशी ली और प्रारंभिक जांच में फिलहाल बैग से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि पुलिस मामले में सतर्क है. बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम बैग की जांच में जुटी हुई है.

N ब्लॉक में मिला लावारिस बैग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार दोपहर बाद राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला. इस बैग के मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना पाते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया. मामले की जांच जारी है. ये लावारिस बैग सीपी के N ब्लॉक में मिला है. दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता मौके पर है. अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. 

दिल्ली के स्कूलों को मिली थी धमकी
बता दें कि इसी हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली और नोएडा के 80 स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. दिल्ली में द्वारका के DPS, मयूर विहार के मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल थे. धमकी भरा ईमेल मजहबी संगठन की ओर से भेजा गया था, जिसमें खतरनाक बातें लिखी थीं.

बम की धमकी का रूसी कनेक्शन
स्कूलों को बम की धमकी का मामला जैसे ही सामने आया, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) तुरंत एक्टिव हो गईं थीं और मामले की जांच में जुट गईं थीं. सूत्रों का कहना है कि स्कूलों को जो धमकी वाला ईमेल आया है, वह रूस से भेजा गया था. आईपी एड्रेस की जांच में रूसी लैंग्वेज डिटेक्ट हुई थीं. ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर जांच पड़ताल की थी, हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.

विदेश में है सर्वर
इस केस की जांच में जुटी एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिए जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है. नोएडा-गाजियाबाद-दिल्ली पुलिस कोऑर्डिनेशन के साथ तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है. यह भी सामने आया है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, स्कूलों को धमकी भरा ईमेल रूस से भेजा गया था. जांच में IP address Russia language detect हुई थी.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: रायबरेली के लोगों के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा का इमोशनल पोस्ट

Bomb Threat to Delhi Schools

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?