दिल्ली (Delhi) के पालम (Palam) में 25 वर्षीय केशव ने अपने परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार रात नशे के आदी केशव (Keshav) ने अपने माता-पिता, दादी और बहन की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटनास्थल की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां कमरों में शव दिखाई दे रहे हैं. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को रात करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि ऊपर वाले फ्लोर से चिल्लाने का शोर आ रहा है. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो चार सदस्य मृत अवस्था में पाए गए. पुलिस को देखते ही आरोपी केशव ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे धर दबोचा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक नशे का शौकीन था और नशे के लिए ही घरवालों से पैसे मांगता था. बताया गया कि जब एक रोज उसने पैसे मांगे तो घरवालों ने मना कर दिया जिसके बाद उसने घरवालों की हत्या कर दी, वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया कि वो हाल ही में अपनी जॉब छूटने और अपने ब्रेकअप से अपसेट था जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम देने की ठानी.