केरल समेत देश के दूसरे हिस्सों में 29 अगस्त को ओणम (Onam) उत्सव मनाया जा रहा है. उत्सव को मनाने के लिए तिरुवनंतपुरम शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.
दस दिन तक चलने वाले ओणम के त्योहार की तैयारी काफी पहले से की जाती है. त्योहार का पहला और आखिरी दिन थीरुओणम कहलाता है. इन दस दिनों के दौरान केरल और आस पास के राज्यों में जबरदस्त आय़ोजन होते हैं. कथकली, सर्प नौका दौड़ जैसे खेल का आयोजन किया जाता है.
केरल के ग्रामीण हिस्सों में कई तरह के मेले लगते हैं. इन दिनों पुरुष फूल लाते हैं औऱ महिलाएं इन फूलों से घर को सजाती हैं. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है.
Onam Banana Leaf: केले के पत्ते पर खाने का है महत्व, हेल्थ को भी मिलते हैं कई फायदे