Omicron in Rajasthan: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) का खतरा बढ़ता जा रहा है. शनिवार को राजस्थान में ओमिक्रॉन के 21 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 11 संक्रमित जयपुर, 6 अजमेर, 3 उदयपुर और एक महाराष्ट्र का व्यक्ति है. राजस्थान में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है. राजस्थान अब देश में तीसरा सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन पॉजिटिव वाला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र में 108, दिल्ली में 79 और गुजरात में 43 केस मिले हैं.
वैसे ओमिक्रॉन से स्थिति सिर्फ उत्तर भारत में ही खराब नहीं है, दक्षिण भारत में भी ये संकट काफी बढ़ गया है. तमिलनाडु में 34 मामले सामने आ चुके हैं, तो केरल में भी इस समय 37 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज हैं. बता दें देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है. भारत में ओमिक्रॉन के 415 मामले हैं.
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच 10 राज्यों का दौरा करेगी केंद्रीय टीम...यूपी, पंजाब समेत ये राज्य हैं शामिल