Odisha train accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Train) हादसे के बाद पहली बार बुधवार को पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन (West Bengal, Shalimar Station) से रवाना हुई.
यह ट्रेन शालीमार से चलकर और महाबलीपुरम (Mahabalipuram) तक जाती है. कोरोमंडल एक्सप्रेस की टाइमिंग या रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ट्रेन पहले की तरह उसी रूट से चलेगी.
कोरोमंडल एक्सप्रेस जब शालीमार से चलती है तो तीसरा स्टेशन बालासोर आता है. इस बीच सांतरागाची स्टेशन और उसके बाद खड़गपुर स्टेशन आता है.
दरअसल हाल ही में 2 जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर (Balasore) के पास मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे में करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.