ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स ने रायगढ़ जिले में छापेमारी कर तेंदुए की तीन खालें जब्त कीं और डमब्रुधर माझी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच जारी है. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तीन तेंदुए की खाल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी व्यक्ति डमब्रुधर ऐसी तेंदुए की खाल के कब्जे के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं दे पाया है. बता दें कि तेंदुए की खाल को वैज्ञानिक जांच के लिए निदेशक भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजा जाएगा. जहां इसकी पूरी जांच की जाएगी.