मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकारों को गिरफ्तार कर थाने में कपड़े उतरवाकर उनकी तस्वीर खींचने ( YouTubers detained, stripped in MP's Sidhi for 'criticising' BJP MLA ) का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि ऐसी ही एक दूसरी तस्वीर सामने आई है. ओडिशा में बालासोर के पत्रकार लोकनाथ दलेई ( Odisha journalist chained to hospital bed after arrest ) के पैर में जंजीर बांधने के वीडियो ने हर किसी को सन्न कर दिया है.
BIG BREAKING: यहां CLICK कर देखें देश-दुनिया की हर बड़ी खबर
मामला ओडिशा के बालासोर में नीलगिरी थानाक्षेत्र का है. दलेई के साथ ऐसा एक अस्पताल में किया गया. तस्वीर में वह जमीन पर लेटे दिखाई दे रहे हैं. उनके पैर को बेड से बांधा गया है. ऐसा बताया गया है कि पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार पुलिस ने करप्शन की न्यूज को कवर करने पर किया है. पत्रकार दलेई ने स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर द्रौपदी दास पर ब्राउन शुगर की तस्करी पर अंकुश लगाने में विफलता के बारे में समाचार प्रकाशित किया था.
दलाई ने कहा कि एक सड़क हादसे के बाद उन्हें पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा गया था. यहां उनका मोबाइल छीन लिया गया और पुलिस इंस्पेक्टर द्रौपदी दास ने उनकी बुरी तरह पिटाई की. जब वह पिटाई से बेहोश हो गए, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक पुलिसकर्मी ने उसके पैर को जंजीर से बांध दिया. 50 साल के दलेई के साथ इस हुए इस मामले में ओडिशा पुलिस डीजीपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.