Nuh Violence: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) से तनाव की खबर सामने आई है. इस दौरान यहां भी भीड़ ने तोड़-फोड़ की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
बादशाहपुर में भीड़ ने फूंका रेस्तरां और दुकान
वहीं, कुछ मीडिया रिपोट्स में यह भी कहा जा रहा है कि गुरुग्राम में बिरयानी की दुकानों को भीड़ ने चुनकर निशाना बनाया है. बता दें कि हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंसा भड़की थी, जिसका असर मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में देखने को मिला. हालांकि इस मामले में अब-तक पुलिस ने 70 लोगों को गिरफ्तार किया है.
राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद
राज्य में तनाव का माहौल देखते हुए नूंह और गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और रेवाड़ी जिलों में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके साथ ही नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.