Nuh violence accused arrested: नूंह हिंसा मामले में पुलिस से हथियार छीनकर फायरिंग करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी वसीम पर 25 हजार रुपए का इनाम है. फिलहाल, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक वसीम के साथ मुठभेड़ तावड़ू में स्थित अरावली पहाड़ के खंडहर में हुई. पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी.
बता दें कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में पुलिस कई आरोपियों को पकड़ चुकी है और कई आरोपी खुद की सरेंडर कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार को वांछित पांच आरोपियों को सिंगार गांव के लोगों ने पुलिस को सौंप दिया था. आरोपियों को लेकर पुलिस और प्रशासन बार-बार अपील कर रहा था.
यहां भी क्लिक करें: Jammu: सुरक्षाबलों ने जम्मू में आतंकी साजिश को किया नाकाम, हाईवे किनारे मिले IED को किया नष्ट
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, सभी पांच आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ हुई है. पुलिस के अनुसार, ब्रज मंडल हिंसा मामले में अभी तक 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 264 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
जिला आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के साथ 262 गांवों के प्रमुख लोगों के साथ शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि आरोपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें.
विश्व हिंदू परिषद की 31 जुलाई को हुई ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ के हमला करने के बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी.