दिल्ली (Delhi) में शराब पीने (New liquor Policy) की कानूनी उम्र को 25 से घटाकर जल्द ही 21 साल किया जा सकता है. वहीं राजधानी में शराब परोसने (liquor will be served) की समय सीमा समय भी एक से बढ़कर रात तीन बजे तक हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक दिल्ली सरकार ने 31 मार्च को नई आबकारी नीति पेश करने का लक्ष्य रखा है जिसमें इन फैसलों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.
ख़बरों की मानें तो अगर इन फैसलों को मंजूरी मिलती है तो ये पॉलिसी एक अप्रैल 2023 से यानी अगले वित्तीय वर्ष से शुरू हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि शराब परोसने का समय बढ़ाने से दिल्ली सरकार के राजस्व में वृद्दि होगी.