Noida Flood: हरियाणा के हथिनीकुंड बैरेज (Hathinikund Barrage) से पानी छोड़े जाने के बाद देश की राजधानी दिल्ली सहित NCR (Delhi NCR rain) के कई इलाके डूब गये हैं. पिछले चार दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. यमुना का पानी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में भी कहर बरसा रही है. NDRF और दिल्ली पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी है. NDRF की टीम इंसानों के साथ बेज़ुबान जानवरों को भी बचाने में लगी है. NDRF की 8वीं बटालियन ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनकी एक टीम ने नोएडा से बाढ़ में फंसे 3 मवेशियों को रेस्क्यू किया. जिसमें भारत का नंबर 1 सांड 'प्रीतम' (pritam bull) भी शामिल था. जिसकी कीमत एक करोड़ ( bull worth 1 crore) रूपये है.
Delhi Traffic: कम हुआ यमुना का जलस्तर, इन रूटों पर खोले गए ट्रैफिक
उधर गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर इलाके में आठवीं बटालियन NDRF की 20 टीमें मंगलवार 11 जुलाई से ही तैनात है और लगातार प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली एनसीआर के इलाकों से अभी तक 5773 लोगों को रेस्क्यू किया जा चूका है. इसके साथ ही करीब 650 मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चूका है.