नोएडा सेक्टर 67-70 की सड़क पर एक नए यू-टर्न (Noida U-Turn) बनाया गया है. खास बात यह है कि इसकी लागत 99.71 लाख यानी लगभग 1 करोड़ रुपये (Rs 1 crore) बताई गई है. खुद नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की CEO ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने इसकी जानकारी दी है. अब इस खबर के बाद से लोग बस यही जानना चाह रहे हैं कि एक यू-टर्न बनाने में 1 करोड़ रुपये कैसे लग सकता है?
ये भी पढ़ें : Indore Temple Accident: मौत के बाद जागा प्रशासन, मंदिर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इस नए यू-टर्न की लागत पर BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक यू टर्न बनाने में 1 करोड़ कैसे लग गये? अगर इस भ्रष्टाचार की जांच हो तो पूछनेवाले को देखते ही भाजपा सरकार यू टर्न ले लेगी.