Viral Video: नोएडा के स्पेक्ट्रम मॉल (Noida Spectrum Mall) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाउंसर्स (Bouncers) और लोगों के बीच मारपीट होती दिख रही है. लोग एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसा रहे हैं. परिवार का आरोप है कि उन लोगों ने रेस्त्रां में सर्विस चार्ज (Service Charge) हटाने की मांग की थी, जिसे लेकर उनके और रेस्त्रां कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद रेस्टोरेट्स के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि रेस्टोरेंट के वेटर (restaurant employees ) परिवार (Customers) के लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलते हैं. इस दौरान महिलाएं एक-दूसरे को रोकने की कोशिश करती दिख रही हैं, जिसके बाद महिलाओं को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया.
पूरी जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में एक परिवार पार्टी करने आया था. लेकिन पार्टी के बाद बिल में सर्विस चार्ज हटाने को लेकर रेस्टोरेंट संचालकों और परिवार के लोगों के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि रेस्टोरेंट में तैनात बाउंसर्स ने परिवार पर हमला कर दिया.
यहां भी क्लिक करें: Morena Horror Killing: मध्य प्रदेश के मुरैना में सनसनीखेज मामला, प्रेमी जोड़े को मारकर नदी में फेंका
घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में स्पेक्ट्रम मॉल में स्थित ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट से मारपीट की घटना संज्ञान में आई है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल पिछले साल ही गार्डन गलेरिया मॉल के बार में भी बिल को लेकर कहासुनी का मामला सामने आया था. मामला इतना बढ़ गया था कि बाउंसर्स ने पार्टी करने आए एक युवक को पीट-पीट कर माल डाला था.