Nitish Kumar visited Dargah: बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nistish Kumar) गुरुवार को पटना के फुलवारी शरीफ (Phulwari Shareef) स्थित खानक्वाह मुजिबिया दरगाह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरगार पर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी. नीतीश कुमार सर पर फूल और चादर की टोकरी लेकर दरगाह में अंदर जाते नजर आए. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उनकी पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे.
नीतीश कुमार ने दी ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ की शुभकामनाएँ
हालांकि यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब नीतीश कुमार दरगार पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे. इससे पहले भी वह इस दरगाह पर चादर चढ़ा चुके हैं. चादर चढ़ाने से पहले उन्होंने आज यानी गुरुवार को नीतीश कुमार ने एक्स के जरिए ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने दिल्ली में फर्नीचर मार्केट कीर्ति नगर का किया दौरा, देखें तस्वीरें
इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था। सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं'