केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस का खतरा मंडराने लगा है जिसकी जानकारी केरल स्वास्थ्य विभाग ने दी. सोमवार को केरल के कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत हो गई जिसके बाद निपाह वायरस का अलर्ट जारी किया गया.
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हाई लेवल मीटिंग के बाद एक बयान दिया जिसमें कहा गया कि एक प्राइवेट अस्पताल में बुखार के बाद दो लोगों की मौत हो गई और आशंका है कि इन दोनों ही की मौत निपाह वायरस की वजह से हुई. जानकारी दी गई कि मृतकों में से किसी एक के परिजन को भी ICU में भर्ती कराया गया. इससे पहले भी राज्य के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
WHO के मुताबिक निपाह वायरस को ज़ूनोटिक वायरस (zoonotic virus) की केटेगरी में रखा जाता है जिसका मतलब होता है कि ये जानवरों से इंसानों में फैल सकता है.WHO के मुताबिक वायरस सूअरों जैसे जानवरों में भी बीमारी का कारण बनता है. निपाह वायरस इन्फेक्शन के लिए कोई भी दवाई या वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं.
Nusrat Jahan: नुसरत जहां से कोलकाता के ED ऑफिस में पूछताछ, इस मामले में तलब हुईं TMC सांसद