Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के चर्चित निक्की यादव हत्याकांड में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. साहिल (Sahil Gehlot) की निक्की संग हुई शादी और मर्डर में साहिल के परिजनों के शामिल होने के सबूत जुटाने में लगी दिल्ली पुलिस ने रविवार को आरोपी साहिल गहलोत को ग्रेटर नोएडा के उस आर्य समाज मंदिर (temple) में लेकर गई, जहां दोनों ने अक्टूबर 2020 में सात फेरे लिये थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने मंदिर में पहुंचकर वहां के पुजारी और शादी के वक्त मौजूद रहे गवाहों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. पुलिस ने निक्की यादव की छोटी बहन का भी बयान दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि निक्की की बहन को साहिल निक्की की शादी की जानकारी नहीं थी. साहिल गहलोत ने निक्की यादव से वर्ष 2020 में ग्रेटर नोएडा स्थित एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों ने इस बात की जानकारी अपने परिवार वालों को नहीं दी थी.