नए साल (New Year 2023) पर पहाड़ों पर जश्न का माहौल है वहीं वैष्णो देवी ( Vaishno Devi) दर्शन के लिए भी लोगों का हुजूम जुट गया है. माता वैष्णो देवी धाम में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम (Security arrangements) बढ़ा दिए गए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां पूरे इंतजाम किए गए हैं.
निगरानी और भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से यात्रा ट्रैक और श्री माता वैष्णो देवी भवन पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रत्येक तीर्थयात्री को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र (RFID) जारी किया गया है. बिना कार्ड के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है. बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है और आरएफआईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.