यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चर्चित PUBG हत्याकांड को लेकर नया खुलासा हुआ है. इस मर्डर में बेटे के अलावा दो और नाम सामने आ रहे है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक मास्टरमाइंड (Mastermind) है जो दूर से बेटे को कमांड दे रहा था. वहीं दूसरा साजिशकर्ता बेटे की हिम्मत बढ़ाता रहा. इन्हीं दो लोगों ने बेटे के दिल में मां के खिलाफ जहर भरा. इसके बाद ही बेटे ने मां का कत्ल किया.
ये भी पढ़ें: 3 दिन में 800 कार्यकर्ताओं की हिरासत पर भड़के सुरजेवाला, बोले-सब याद रखा जाएगा
परिवार के इस सदस्य की तरफ था शक
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के रिश्तेदार ने उसे ये हैरान करने वाली जानकारी दी. रिश्तेदार ने बताया कि साधना के परिवार में होने वाले छोटे झगड़ों को हल्के में लिया जा रहा था. किसी को ये नहीं पता था कि यही उसकी हत्या की वजह बन जाएगा. हत्या के बाद परिवार के इस सदस्य की तरफ शक गया था. लेकिन सबूत मिलने तक इंतजार किया गया. अब यूपी पुलिस की जांच भी इस तीसरे किरदार के काफी करीब पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 59 उपद्रवियों की तस्वीरें जारी
कैसे हुआ खुलासा?
दरअसल 4 जून की रात 2 बजे मां की हत्या करने के बाद नाबालिग बेटा किसी से मिलने स्कूटी में गया था. पुलिस ने ये बात मीडिया और रिश्तेदारों से छिपाया. इसका खुलासा तब हुआ, जब 10 साल की बेटी परिजनों के पास पहुंची. उसने बताया कि भाई उसे दूसरे कमरे में बंद करके बाहर चला गया था. पुलिस ने पता लगाने का प्रयास नहीं किया कि मां को मौत की नींद सुलाने के तुरंत बाद बेटा आखिर किससे मिलने गया था. ये कोई और नहीं, बल्कि वही साजिश रचने वाला परिवार का अहम सदस्य था. बताया जा रहा है कि बेटा परिवार के इस सदस्य के काफी करीब था. इसी का फायदा उठाकर मां के लिए बेटे के मन में नफरत भरी गई.