छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में CRPF को दो जवान घायल हुए हैं. दोनों घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में इन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया जाएगा. इस मामले पर बीजापुर के एसपी अंजन्या वार्ष्णेय ने बताया कि यह ब्लास्ट नक्सलियों द्वारा किया गया है जिसमें सीआरपीएफ की 85 बटालियान के दो जवान घायल हुए हैं. ये नक्लियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे.