नैनीताल के ओखलकांडा में एक टैक्सी 500 मीटर गहरी खाई में गिरी और इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई.
हादसे में तीन महिलाओं, एक बच्चे और तीन पुरुषों की मौत हुई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में दो अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी बात कही जा रही है.
ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर ये हादसा हुआ. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क सही ना होने के चलते टैक्सी अनिंयत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी.