Udhampur Accident: उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोदी ग्राउंड के पास मचैल माता यात्रा के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक मिनीबस पलट गई, जिससे कम से कम 13 लोग घायल हो गए, घायलों में एक की हालत गंभीर है.
सभी घायलों को GMC, उधमपुर में भर्ती कराया गया है: उधमपुर के SSP विनोद कुमार के मुताबिक घायलों में 10 महिलाएं हैं. ज्यादातर श्रद्धालु जम्मू और सांबा के रहनेवाले हैं.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद इनलोगों को मिनीबस से निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना की जांच की जा रही है
Bihar: तिरंगे के नीचे अश्लील भोजपुरी गाने पर पुलिसकर्मियों ने किया डांस, वायरल हुआ Video