मध्य प्रदेश के खंडवा से एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये घटना 3 जनवरी की है. मगर पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग किस तरह युवक की पिटाई कर रहे हैं. युवक पर हिंदू लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक लड़की के परिजनों ने पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं युवक ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था. इसकी पुष्टि खंडवा के एसपी ने भी की है.