MUmbai: मुंबई में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या (murder) इसलिए कर दी क्योंकि इनकी आपस में संपत्ति (property dispute) को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया था कि यह मामला कोर्ट में चला गया था. आतक की खबर के मुताबिक घटना मुंबई के जुहू इलाके की है, जायदाद को लेकर 43 साल के बेटे ने अपनी मां को पहले मारा फिर माथेरान हिल स्टेशन (Matheran Hill Station) के पास शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: संपत्ति को लेकर बेटे ने की मां की हत्या! बेसबॉल से मारकर लाश को ठिकाने लगाया
जुहू पुलिस ने मृतक बीना कपूर का शव नेरल-माथेरान रोड पर एक खाई से बरामद कर लिया है. मृतक महिला के बेटे सचिन कपूर (Sachin Kapoor) ने मंगलवार सुबह अपनी घरेलू सहायिका की मदद से बेसबॉल बल्ले से मारकर कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी और लाश को लगा दिया.