मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कस्टम विभाग (Customs Department) ने मुंबई से दुबई ट्रेवल कर रही एक इंडियन फैमिली को पकड़ा, जिनके पास से 4.1 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) मिले हैं. मुंबई एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस इंडियन फैमिली को पकड़ा था. सूत्रों ने बताया की मुंबई एयर इंटेलिजेंस यूनिट( MAIU) को खुफिया जानकारी मिली थी.
ये भी पढ़ें : Maharashtra में अब 'बिंदी' पर सियासत! संभाजी भिड़े ने महिला पत्रकार से कहा, पहले बिंदी लगाओ फिर बयान लेना
इस जानकारी के आधार पर कस्टम के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन किया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई जा रही एक फैमिली के सदस्यों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई. इसके बाद कस्टम विभाग ने जो देखा, उसे देखकर उनके भी होश उड़ गए. इन लोगों ने साड़ी और जूतों में करोड़ों रुपये के अमेरिकी डॉलर छिपा रखे थे. इसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को ज्यूडिशियल कस्टडी (Judicial Custody) में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : Jarkhand News: ED के समन पर हेमंत सोरेन की मोदी सरकार को चुनौती, सीधे गिरफ्तार करके दिखाओ
जानकारी के मुताबिक, यात्री मुंबई से दुबई की फ्लाइट संख्या FZ 446 से ट्रेवल करने वाले थे. तब उन्हें बॉर्डिंग करने के दौरान रोका गया. एक अधिकारी ने बताया कि फैमिली में दो बुजुर्ग और एक नवयुवक यात्रा कर रहे थे. गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले महीने अक्टूबर में 7.87 करोड़ रुपये का 15 किलो सोना और 22 लाख रुपये मूल्य की विदेशी करेंसी जब्त की गई थी . उस मामलों में सात यात्रियों को अरेस्ट किया गया था.