Mumbai News: मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां मेघवाड़ी पुलिस (Meghwadi Police) ने आठ साल की बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न (Eight year old girl sexually assaulted) करने के आरोप में 56 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार (56 year old man arrested) किया है.
बता दें आरोपी शख्स उसी बिल्डिंग में रहता था जहां बच्ची और उसका परिवार रहता है. पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां काम पर जाते समय बच्ची को आरोपी के घर छोड़ जाती थी, ताकि बच्ची की देखभाल हो सके. आरोपी इसका फायदा उठाकर लड़की का यौन शोषण करता था.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 7 से 14 सितंबर के बीच कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.जब बच्ची ने प्राइवेट पार्ट में कुछ दर्द की शिकायत की तब उसकी माँ ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने सारी बात बताई. इसके बाद मां ने सोमवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी देखें : 12 Year Girl Raped: उज्जैन में 12 साल की लड़की से रेप, मदद के लिए भटकती रही खून से सनी बच्ची