Mumbai: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) को रविवार को भायखला महिला जेल (Byculla Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि उनके पति को नवी मुंबई के तलोजा जेल (Taloja Jail) में ट्रांसफर कर दिया गया है. रवि राणा (Ravi Rana) को पहले आर्थर रोड जेल में रखा जाना था, लेकिन वहां भीड़भाड़ की वजह से उनको दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया. आपको बता दें कि पुलिस ने राणा दंपति को शनिवार शाम मुंबई में उनके घर से हिरासत में लिया था. जिसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया था. अब कोर्ट ने रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में भेज दिया. उनकी बेल पर सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.
मुंबई पुलिस ने रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया था. उन्होंने पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ का आह्वान किया था, जिससे शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. राणा दंपति पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: 6 मई तक जेल में रहेंगे सांसद नवनीत राणा और उनके पति, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
दरअसल राणा दंपति ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. राणा दंपति के घर के बाहर शिवसैनिक पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में राणा दंपति बाहर नहीं निकल पाए.