Fire in Mumbai : मुंबई (Mumbai) के कुर्ला (Kurla) में एक रिहायशी इलाके की इमारत में भीषण आग (Massive fire) लग गई. जानकारी के मुताबिक, इमारत में कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. वहीं, जान बचाने के लिए कई लोग खिड़की से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे. यह लोग रस्सी पकड़ के नीचे उतरने का प्रयास कर रहे थे. फिलहाल, आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है, और आग बुझाने का काम जारी है.
ये भी पढ़ें : Bihar News: मारा गया बगहा का आदमखोर बाघ, पांच महीने से मचा रखा था आंतक
13 मंजिला इमारत में लगी आग
13 मंजिला इस इमारत में 2:00 बजे के आसपास 12वीं मंजिल एक घर में आग लग गई. जिसके बाद इस आग ने भीषण रुप ले लिया. अभी तक आग लगने की वजह साफ़ नहीं हो पाई है. इस हादसे में अभी तक कितने लोग फंसे हुए हैं यह कुछ साफ नहीं है.
ये भी पढ़ें : Vande Bharat Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए जाम, बुलंदशहर के पास 5 घंटे खड़ी रही ट्रेन
दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद
बताया जा रहा है कि कुर्ला इलाके से दोपहर करीब 2:00 बजे आग लगने की सूचना मिली और इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं.