Mumbai News: मुंबई के झावेरी बाजार (Jhaveri Bazar) इलाके में गुरुवार देर रात एक 5 मंजिला इमारत (5 storey building) में भीषण आग (Mumbai Fire) लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची, और बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि आग लगने की वजह से लोगों का काफी सामान जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने के सही कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है.