Mumbai Fire: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार सुबह एक गोदाम में आग लग गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये हादसा घाटकोपर असल्फा हिमालय सोसाइटी के पास स्थित एक गोदाम में हुआ है.