Mumbai crime: मीरा रोड मर्डर केस (Mira road murder case) की जांच के लिए फोरेंसिक टीम गुरुवार को आकाश दीप बिल्डिंग के जे विंग के फ्लैट नंबर 704 पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. इस घर में ही आरोपी मनोज साने ने अपनी 32 साल की लिव-इन पार्टनर (live-in-partner)की हत्या कर दी थी. आरोपी मनोज साने को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को आरोपी को नायनगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. नया नगर पुलिस के मुताबिक बुधवार को फोन कर बिल्डिंग के एक फ्लैट से बदबू आने की सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस पहुंची. आरोपी मनोज साने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. पुलिस फ्लैट में घुसी जहां उसे पैर के टुकड़े मिले.
पुलिस के मुताबिक 3 से 4 दिन दिन पहले महिला सरस्वती की हत्या की गई और उसे कई टुकड़ों में कटर से काटा गया. मृतक के टुकड़ों को प्रेशर कूकर में उबाला गया और प्लास्टिक बैग में भरकर फेंका गया. फ्लैट से महिला के शरीर के टुकड़े भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि महिला का पहले गला घोंटा गया फिर साक्ष्य छिपाने के लिए शव के टुकड़े किये गए. इस दौरान आरोपी कई दिनों तक शव के टुकड़ों के साथ घर में रह रहा था.