Mumbai Accident : मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक टोल प्लाजा पर देर रात भीषण हादसा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां टोल प्लाजा पर खड़ी कुल 6 गाड़ियों से एक तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई. जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 12 लोग घायल हैं. बता दें कि तेज रफ्तार कार वर्ली से बांद्रा की ओर आ रही थी. घायलों में से 3 की हालत गंभीर है. सभी घायलों को बांद्रा स्थित भाभा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
ये भी देखें : Traffic Advisory: दिल्ली में धनतेरस और दिवाली के दिन घर से निकलें जरा संभल कर, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
वहीं पूरे मामले पर जोन 9 के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि 'आज रात करीब 10:15 बजे एक इनोवा गाड़ी वर्ली से बांद्रा की तरफ उत्तर दिशा में जा रही थी, सी लिंक पर टोल प्लाज़ा से 100 मीटर पहले उसने एक गाड़ी को टक्कर मारी और फिर तेज रफ्तार से आते हुए 2-3 गाड़ियों को टोल प्लाज़ा पर टक्कर मारी. इस घटना में कुल 6 गाड़ियों को टक्कर लगी है. अब तक कुल 9 लोग घायल हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत हुई है. 6 लोगों का इलाज जारी है जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है'